Friday, September 24, 2021

कैप्टन अमरिंदर सिंह 2022 में कांग्रेस के लिए बड़ी मुसीबत होंगे

  Anonymous       Friday, September 24, 2021

 चंडीगढ़ : पंजाब में कांग्रेस की राजनीति ने जिस तरह से बीते समय में करवट ली है उसने सभी को भौचक्का कर दिया है। कुछ अर्सा पहले तक किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि कैप्टन अमरिंदर को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ जाएगा, लेकिन हालात पर निगाह डालें तो लगता है कि खेल अभी बाकी है। फिलहाल सभी की नजरें कैप्टन के अगले कदम पर टिकी हैं।



कैप्टन के ओएसडी रहे नरेंद्र भांबरी ने एक पोस्टर ट्वीट करके कांग्रेस आलाकमान समेत तमाम कांग्रेसियों के दिल की धड़कनें बढ़ा दी है। पोस्टर का शीर्षक है कैप्टन-2022। यानि अमरिंदर हार मानकर घर बैठने के मूड़ में नहीं दिख रहे, लेकिन उनका अगला कदम क्या होगा इसे लेकर फिलहाल अनुमान ही ज्यादा हैं। हालांकि भांबरी के पोस्टर ट्वीट करने के बाद कैप्टन की तरफ से एक बयान जारी किया गया कि वह चुनाव में नवजोत सिद्धू के खिलाफ ताकतवर प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे। कैप्टन ने इसमें जिस तरह से गांधी परिवार को आड़े रहा हाथ उससे भी साफ है कि उनकी राह कांग्रेस से इतर है।

भांबरी ने बुधवार की शाम को ही यह ट्वीट किया था और फिर कुछ देर के बाद ही कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वे 2022 के विधानसभा चुनाव में नवजोत सिंद्धू के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारेंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं सिद्धू को सीएम नहीं बनने दूंगा और इसके लिए हरसंभव प्रयास करूंगा। पार्टी पहले ही अमरिंदर सिंह को लेकर सतर्क है और उन पर नजर बनाए हुए हैं। 

logoblog

Thanks for reading कैप्टन अमरिंदर सिंह 2022 में कांग्रेस के लिए बड़ी मुसीबत होंगे

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment