Friday, September 24, 2021

भारतीय IPO के इतिहास में तोड़े सभी रिकॉर्ड

  Anonymous       Friday, September 24, 2021

 भारतीय IPO के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी आईपीओ को इतना बंपर रिस्पाॅन्स मिला है. निवेशकों ने जमकर इस इश्यू में पैसे लगाएं हैं. 

नई दिल्ली. पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence IPO) के आईपीओ को बंपर रिस्पाॅन्स मिला है. निवेशकों ने जमकर इस इश्यू में पैसे लगाएं हैं. कंपनी का इश्यू तीसरे दिन 304.26 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसी के साथ पारस डिफेंस IPO अब तक का सबसे अधिक सब्सक्राइब वाला घरेलू आईपीओ बन गया. बता दें कि डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी का इश्यू 21 सितंबर को खुला था और 23 सितंबर को बंद हुआ. Paras Defence का आईपीओ 171 करोड़ रुपये का है. बता दें कि शेयर्स का अलॉटमेंट (Share allotment) 28 सितंबर को होगा. एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर को लिस्ट (Stock list) होंगे.



कंपनी के 71.40 लाख शेयरों के बदले 217.26 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगी है. कंपनी के 175 रुपए के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 38,000 करोड़ रुपए की बोली लगी है. रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से में 112.81 गुना बोली लगी है. जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII या HNI) ने अपने हिस्से में 927.70 गुना बोली लगाई है. क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्से में 169.65 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है.

GMP में है जबरदस्त तेजी

Paras Defence के इश्यू का प्राइस बैंड 165-175 रुपए है. इस हिसाब से देखें तो कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 415 (175+240) रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं. यानी यह अपने अपर प्राइस बैंड से 135% ऊपर ट्रेड कर रहा है.
logoblog

Thanks for reading भारतीय IPO के इतिहास में तोड़े सभी रिकॉर्ड

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment