Friday, September 24, 2021

महू कैंट एरिया में 30 सैनिक संक्रमित

  Anonymous       Friday, September 24, 2021

 हाल ही में इंदौर वैक्सीनेशन के मामले में रिकॉर्ड कायम किया था, लेकिन अचानक बढ़े मामलों ने फिर से चिंता बढ़ा दी है। जिले में जून के शुरुआती दिनों में मरीजों की संख्या काफी कम हो गई थी।



इंदौर में तीन महीने बाद एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। जिले में एक दिन में यहां पर 32 संक्रमित मरीज मिले हैं,इसमें शहर के दो और महू कैंट एरिया के 30 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी सैनिक बताए जा रहे हैं। महू कैंट एरिया में एक दिन पहले बुधवार को पांच मरीज सामने आए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जो सैनिक संक्रमित पाए गए हैं, वे दूसरे राज्यों से ट्रेनिंग लेकर लौटे हैं।

सीएमएचओ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंची और संक्रमितों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। राहत की बात है कि किसी मरीज में गंभीर लक्षण नहीं है। मरीजों में सर्दी, बुखार, जुखाम और बदन दर्द की शिकायत है। 

logoblog

Thanks for reading महू कैंट एरिया में 30 सैनिक संक्रमित

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment