शिवराज सरकार 7 लाख कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और पेंशनरों को राहत भत्ता देने का आदेश अगले माह जारी कर सकती है। हालांकि पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी पांच फीसदी डीए बढ़ाने का आदेश दिया था, लेकिन वो कभी लागू नहीं हुआ।
जल्द ही उपचुनाव तारीखों की घोषणा की संभावना और आगामी त्योहारों को देखते हुए शिवराज सरकार कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने शुक्रवार को भोपाल कहा कि शिवराज सरकार दिवाली से पहले कर्मचारियों को खुशखबरी देगी। ये सरकार कर्मचारी हितैषी है।
राज्य सरकार निर्वाचन आयोग से खंडवा लोकसभा, पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा उपचुनाव त्योहारों के बाद कराने का अनुरोध कर चुकी है। नंवबर-दिसंबर में इन चार सीटों पर चुनाव होने की संभावना है। सरकार अगले महीने महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय कर सकती है। कोरोना का प्रकोप कमजोर होने के साथ ही आर्थिक गतिविधियां भी अब प्रदेश में बढ़ गई हैं। राजस्व की स्थिति में भी अब तेजी से सुधार हो रहा है।

No comments:
Post a Comment