Thursday, September 30, 2021

गरीबों के लिए आवंटित 30 क्विंटल चावल मंडी में बिकने जा रहा था , प्रशासन ने पकड़ा

  Anonymous       Thursday, September 30, 2021

 इंदौर : शासन ने गरीबों के लिए भेजा सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल बाजार में बिकने के लिए जा रहा था, जिसे खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम ने गुरुवार को छावनी क्षेत्र से पकड़ लिया। विभाग की टीम ने देखा कि एक भारवाहक वाहन से चावल ले जाया जा रहा था, जिसकी जांच करने पर पता चला कि वह शासकीय योजना के तहत दिया जाने वाला चावल है।

गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ की तो बताया कि चावल छावनी के ही व्यापारी श्यामसुंदर गोयल का है। अधिकारियों ने मौके पर जाकर पूछताछ की। बताया जा रहा है कि व्यापारी शासकीय राशन की उचित मूल्य की दुकानों से सस्ते में खरीदता है और महंगे दाम पर बाजार में बेच देता है। इस तरह गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए शासन की ओर से भेजा गया राशन उनको ना मिलकर व्यापारियों तक पहुंच रहा है। अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने बताया कि मामले की और जांच की जा रही है कि व्यापारी किन-किन उचित मूल्य की दुकानों से यह चावल खरीदता है और इसमें और कौन लोग मिले हुए हैं।



दोनों व्यापारियों पर लगेगी रासुका - प्रभारी कलेक्टर

जिले की प्रभारी कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि गरीबों का खाद्यान्न कंट्रोल दुकानों से खरीदकर बाजार में बेचने वाले दोनों व्यापारियों पर रासुका की कार्यवाही की जा रही है।


logoblog

Thanks for reading गरीबों के लिए आवंटित 30 क्विंटल चावल मंडी में बिकने जा रहा था , प्रशासन ने पकड़ा

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment