Thursday, September 30, 2021

ग्वालियर से बरेली जा रही बस भिंड में डंपर से टकराई

  Anonymous       Thursday, September 30, 2021

 भिंड : ग्वालियर से बरेली जा रही यात्री बस की भिंड जिले के गोहद इलाके में डंपर से टकरा गई। हादसे में सात लोगो की मौत हो गई है। जबकि हादसे में पंद्रह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस में ज्यादातर यात्री उत्तरप्रदेश के बताए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी माैके पर पहुंच गई। स्थानीय निवासि की मदद से पुलिस ने घायलों को बस से निकालकर अस्पताल में पहुंचाया है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।



ग्वालियर से बरेली के लिए रवाना हुई बस में करीब पचास सवारियां बैठी हुई थीं। बस हद से सुबह साढ़े छह बजे बरेली के लिए रवाना हुई थी। बस जब भिंड के रास्ते पर थी कि तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने बस को टक्कर मार दी। हादसा इतना तेज था कि बस का आधा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में छह पुरूष एवं एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इन घायलों को  इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। इसके अलावा 10 लोग अन्य घायल हैं, उन्हें स्थानीय अस्पताल में ही उपचार उपलब्ध कराया गया है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस कप्तान, एसडीएम तहसीलदार मौके पर पहुंच गए हैं। मरने वाले ज्यादातर यूपी के बताए गए हैं। मरने वालों में रजत राठौर पुत्र शिववीर राठौर उम्र 22 वर्ष निवासी किलागेट ग्वालियर , रानी पत्नी भगवानदास आदिवासी निवासी सागर एमपी, हरेंद्र पुत्र रघुवीर तोमर उम्र 28 वर्ष निवासी ज्योति नगर इटावा यूपी, हरिओम पुत्र देशराज पटेरिया निवासी हरदोई उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

logoblog

Thanks for reading ग्वालियर से बरेली जा रही बस भिंड में डंपर से टकराई

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment