भोपाल । सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास भाजपा का मूल मंत्र है। प्रदेश सरकार ने राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर जो घोषणाएं की हैं, वे इसी को प्रदर्शित करती हैं। जनजातियों के हित में की गई इन घोषणाओं के लिए मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देता हूं। राशन आपके द्वार योजना के अंतर्गत जनजातीय गांवों में घर-घर राशन पहुंचाया जाएगा। जिस गाड़ी से राशन भेजा जाएगा, वो गाड़ी भी जनजातीय समाज के व्यक्ति की ही होगी।
यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव ऐसे ही योद्धाओं से नई पीढ़ी का परिचय कराने का प्रयास है, जिन्होंने सर्वस्व बलिदान कर दिया था। जनजातीय समाज के लिए की गई घोषणाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को दिलाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता सभी जनजाति बहुल 89 विकासखंडों में जागरूकता का प्रयास करेंगे।
शर्मा ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन के लिए 15 नवंबर से अभियान चलाया जाएगा। जनजातीय समाज के बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता के विकास के लिए सरकार ने 8वीं, 9वीं कक्षाओं से ही जेईई तथा नीट परीक्षाओं के लिए आधारभूत पाठ्यक्रम एवं स्मार्ट क्लास शुरू करने की घोषणा की है। 8वीं के बाद स्कूल छोड़ देने वाले बच्चों में कौशल विकास के लिए आइटी, भवन निर्माण, जैविक खेती तथा कृषि उपकरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा और हर ग्राम पंचायत में ऐसे चार ग्रामीण इंजीनियर तैयार किए जाएंगे। बैकलाग के पदों पर जनजातीय युवाओं की भर्ती की जाएगी।
जनजातीय समाज के हितैषी होने का ढोंग करते हैं कमलनाथ
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ जनजातीय समाज के हितैषी होने का ढोंग करते हैं। मुख्यमंत्री रहने के दौरान कमल नाथ अन्य जिलों की सिंचाई योजनाएं, सड़कें, मेडिकल कालेज, बजट आदि सभी चीजों को छिंदवाड़ा ले गए। उस समय उनका ध्यान जनजातीय समाज के हित पर नहीं गया।
No comments:
Post a Comment