रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिल्स नीति की अभिनेता आशुतोष राणा ने सराहना की है। सोमवार को संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने अभिनेता अजय देवगन और आशुतोष राणा स्टारर ‘सिक्स सस्पेक्टस’ बेव सीरीज के लिए क्लैप शाट दिया। अमरजीत भगत से फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा और वेब सीरीज के निर्माता-निदेशक तिग्मांशु धुलिया ने मुलाकात की। इस दौरान मंत्री अमरजीत ने छत्तीसगढ़ में तैयार की गई नई फिल्म नीति की विस्तार से जानकारी दी।
अभिनेता आशुतोष राणा ने संस्कृति मंत्री से मुलाकात के दौरान बताया कि छत्तीसगढ़ के कई स्थानों में सिक्स सस्पेक्टस वेब सीरीज की शूटिंग तीन-चार दिनों तक होगी। इसमें छत्तीसगढ़ के करीब 50 कलाकार विधायक और सांसद की भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हर्षद मेहता पर अधारित फिल्म में मुख्य भूमिका निभा चुके प्रतिक गांधी, विनित इस वेब सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment