Monday, September 27, 2021

अमेरिका से लौटते ही पीएम मोदी नए संसद भवन का काम देखने पहुंच गए

  Anonymous       Monday, September 27, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) रविवार रात नई बन रही संसद की कंस्ट्रक्शन साइट (New Parliament Building Constrction Site) पर पहुंचे। उन्होंने इस दौरान सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista Project) के निर्माण का जायजा लिया।



सेंट्रल विस्‍टा प्रॉजेक्‍ट के तहत नए संसद भवन का निर्माण तेजी से चल रहा है। रविवार को, अमेरिका से लौटकर आने के कुछ घंटों बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका जायजा लेने पहुंच गए। करीब एक घंटे तक उन्‍होंने घूम-घूमकर कितना काम हुआ है, क्‍या बचा है, यह सब समझा। नए संसद भवन की कंस्ट्रक्शन साइट पर पीएम मोदी पहली बार पहुंचे थे। न्‍यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से कहा कि पीएम बिना किसी सूचना के अचानक आ गए थे। मोदी रविवार दोपहर ही अमेरिका के थकाऊ दौरे से लौटे थे।

मोदी ने पिछले साल उन्होंने नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। सेंट्रल विस्‍टा प्रॉजेक्‍ट के अगले साल तक पूरा होने की संभावना है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पिछले महीने कहा था कि अगली गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी को नए सेंट्रल विस्टा पर होगी। आजादी के 75वें साल पर संसद का शीतकालीन सत्र नई संसद में होगा।सेंट्रल विस्टा प्रॉजेक्‍ट के तहत सिर्फ नई संसद ही नहीं, केंद्र सरकार के कार्यालयों, प्रधानमंत्री कार्यालय और निवास, विशेष सुरक्षा समूह भवन और उपराष्ट्रपति के एन्क्लेव के लिए एक सचिवालय का निर्माण भी होना है।

 


logoblog

Thanks for reading अमेरिका से लौटते ही पीएम मोदी नए संसद भवन का काम देखने पहुंच गए

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment