Zee Entertainment का सोनी पिक्चर्स के साथ विलय यानी की मर्जर होने जा रहा है। विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी में Zee एंटरटेनमेंट की प्रमोटर एस्सेल ग्रुप को भी 2 पर्सेंट हिस्सेदारी मिलेगी। Zee एंटरटेनमेंट के MD और CEO पुनीत गोयनका ने एक बयान में यह बताया। इस विलय प्रस्ताव को अभी ZEE के पब्लिक शेयरहोल्डरों से मंजूरी मिलना बाकी है।
ZEE और सोनी ने विलय के लिए नॉन-कॉम्पीट एग्रीमेंट किया है। फिलहाल एस्सेल ग्रुप की ZEE एंटरटेनमेंट में 3.44 पर्सेंट हिस्सेदारी है। हालांकि प्रस्तावित मर्जर के बाद यह अनुपात घट जाएगा। मर्जर के एग्रीमेंट के तहत, नई कंपनी में सोनी पिक्चर्स के पास 52.93 पर्सेंट हिस्सेदारी होगी और वह बाद में 2 पर्सेंट हिस्सेदारी एस्सेल ग्रुप को ट्रांसफर करेगी।
इस तरह नई कंपनी में सोनी के पास 51 पर्सेंट हिस्सेदारी रह जाएगी, जो कंट्रोलिंग मेजॉरिटी है। नई कंपनी में Zee Entertainment के शेयरहोल्डर्स के पास 47.07% हिस्सेदारी होगी।
पुनीन गोयनका अगले पांच साल के लिए मर्जर के बाद कंपनी के MD और CEO होगे। विलय के बाद नई कंपनी में सोनी ग्रुप को मेजॉरिटी डायरेक्टर नॉमिनेट करने का अधिकार होगा। टर्मशीट साइन करने के बाद यह डील पूरी करने के लिए 90 दिनों का वक्त दिया गया है।
इस मर्जर के लिए हुए करार के तहत Zee Entertainment और सोनी पिक्चर्स दोनों अपने-अपना लाइनर नेटवर्क, डिजिटल एसेट, प्रोडक्शन कारोबार और प्रोग्राम लाइब्रेरी को एक साथ मिल देंगे। मर्जर के लिए हुए इस करार में यह प्रावधान भी है कि प्रमोटर्स फैमली को कंपनी में अपनी हिस्सेदारी मौजूदा 4 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी तक करने की पूरी स्वतंत्रता होगी।

No comments:
Post a Comment