भारत ने कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में नई उपलब्धि हासिल है. गुरुवार को भारत ने वैक्सीनेशन के मामले में 100 करोड़ का आँकड़ा पार कर लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 100 करोड़वाँ टीका लगाया गया.
प्रधानमंत्री मोदी ने इसे विज्ञान, सहभागिता और भारत के 130 करोड़ लोगों की साझा भावना की जीत बताते हुए ऐतिहासिक पल बताया.
राम मनोहर लोहिया अस्पताल में प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों और टीका लगवाने आए लोगों से भी बात की.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "21 अक्तूबर 2021 के दिन भारत ने इतिहास रच दिया है. कुछ क्षण पहले भारत ने 100 करोड़ टीके का आँकड़ा पार कर लिया."
No comments:
Post a Comment