Thursday, October 21, 2021

पहले देश ने देखा, अब दुनिया भी मानेगी-मोदी है तो मुमकिन है: विष्णु दत्त शर्मा

  Anonymous       Thursday, October 21, 2021

 भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में ऐसे-ऐसे काम और निर्णय हुए हैं, जिसकी लोग पहले कल्पना ही करते थे। विरोधी दलों के कटाक्ष और तमाम आशंकाओं-कुशंकाओं के बावजूद प्रधानमंत्री जी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से उन्हें संभव कर दिखाया। कोरोना के खिलाफ टीकाकरण में देश ने जो उपलब्धि हासिल की है, उसने सारी दुनिया में देश के वैज्ञानिकों, स्वास्थ्यकर्मियों, टीकाकरण में सहयोगी स्वयंसेवी संस्थाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत को स्थापित किया है। पहले देश ने देखा लेकिन अब दुनिया भी यह मानने लगी है कि मोदी है, तो मुमकिन है।



भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौर में जब सारी दुनिया में दुख, निराशा और घबराहट का वातावरण था, तब प्रधानमंत्री ने स्वदेशी वैक्सीन की अवधारणा को वैज्ञानिकों की मदद से साकार किया। इस दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी दलों का रवैया निराशाजनक रहा है। इन लोगों ने अपने ही वैज्ञानिकों की क्षमताओं पर सवाल उठाकर देश का अपमान किया। शर्मा ने 100 करोड़ टीकाकरण होने पर प्रधानमंत्री, देश में सबसे अधिक टीकाकरण के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा टीकाकरण के मामले में नं.-1 प्रदेश बनने पर मध्य प्रदेश के नागरिकों को बधाई दी है।

 

logoblog

Thanks for reading पहले देश ने देखा, अब दुनिया भी मानेगी-मोदी है तो मुमकिन है: विष्णु दत्त शर्मा

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment