Saturday, October 23, 2021

इंग्लैंड की 6 विकेट से जीत

  Anonymous       Saturday, October 23, 2021

 यूएई में चल रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में सुपर-12 दौर के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को बुरी तरह हराया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहे इस मैच में इंग्लैंड ने सिर्फ 8.2 ओवरों में जीत के जरुरी 56 रन हासिल कर लिये। लेकिन इस दौरान वेस्ट इंडीज ने भी उनके 5 विरेट गिरा दिये। 56 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने शुरुआत से ही तेज गति से रन बनाने शुरु कर दिए। लेकिन जेसन रॉय सिर्फ 11 रनों के स्कोर पर कैच आउट हो गये। उधर जॉस बटलर ने एक छोर संभाले रखा और नाबाद 24 रन बनाये। इसके बाद उतरे बल्लेबाजों में कोई भी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका।


जॉनी बेयरस्टॉ, मोईन खान और लिविंगस्टोन सस्ते में विकेट गंवाकर पैवेलियन लौट गये। आखिर में कप्तान ओएन मॉर्गन ने संभलकर खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। जिस तरह से इंग्लैंड के बल्लेबाज आउट हो रहे थे, उससे साफ कहा जा सकता था कि अगर वेस्ट इंडीज ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया होता, तो उनके जीतने की संभावना बन जाती। वेस्ट इंडीज की ओर से अकील हुसैन को 2 विकेट मिले, जबकि रवि रामपॉल को 1 विकेट मिला।

मैच के शुरुआत में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 14.2 ओवरों में 55 रनों पर सिमट गई। यह विश्व कप में तीसरा सबसे न्यूतनम स्कोर है। वेस्ट इंडीज का पारी शुरु से ही लड़खड़ाती दिखी। टीम का स्कोर 50 रनों तक भी नहीं पहुंचा, और उसके 9 बल्लेबाज पैवेलियन पहुंच गये। क्रिस गेल के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों तक भी नहीं पहुंच सका। क्रिस गेल मात्र 13 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनानेवाले खिलाड़ी रहे। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने घातक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 2.2 ओवरों में 4 विकेट लिए। मोईन अली और टिमाल मिल्स ने 2-2 विकेट लिए।

logoblog

Thanks for reading इंग्लैंड की 6 विकेट से जीत

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment