Saturday, October 23, 2021

राज ठाकरे कोरोना से संक्रमित,

  Anonymous       Saturday, October 23, 2021

 मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उनमें कोविड-19 के हल्के लक्षण नजर आए हैं. उनकी मां और बहन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. पहले उन्होंने खुद को घर पर क्वारंटीन कर लिया था. लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर ठाकरे और उनकी बहन को लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में भर्ती कराया गया है. हालांकि उनकी मां का इलाज घर पर ही चल रहा है.



अस्पताल में दी जाएगी एंटीबॉडी

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के अधिकारियों के मुताबिक, ठाकरे कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के दोनों डोज लग चुके हैं. इसलिए अस्पताल में उन्हें मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल दिया जाएगा. एंटीबॉडी दिए जाने के बाद तीन घंटे में उन्हें घर छोड़ दिया जाएगा. बताते चलें कि राज ठाकरे (53) ने हाल में नासिक, पुणे और ठाणे का दौरा किया था और अगले साल होने वाले निकाय चुनाव से पहले मुंबई में पार्टी नेताओं से मुलाकात की थी.

logoblog

Thanks for reading राज ठाकरे कोरोना से संक्रमित,

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment