Monday, October 25, 2021

खसरे से पुजारियों का नाम हटाकर मन्दिर का नाम जोड़े

  Anonymous       Monday, October 25, 2021

 उज्जैन: कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि शासकीय मन्दिरों से जुड़ी भूमि पर जहां भी पुजारियों के नाम दर्ज हैं, उनको हटाकर मन्दिरों का नाम दर्ज किया जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि खसरे में 12 नम्बर कॉलम से भी पुजारी का नाम हटाया जाये। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिये हैं कि मन्दिरों की जमीन का नामांतरण पुजारियों के नाम से कहीं भी नहीं किया जाये।



logoblog

Thanks for reading खसरे से पुजारियों का नाम हटाकर मन्दिर का नाम जोड़े

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment