Monday, October 25, 2021

देशभर के IAS तेलंगाना से सीखेंगे E-Governance

  Anonymous       Monday, October 25, 2021

 भोपाल: कोरोना महामारी के कारण बंद हुआ IAS अफसरों का ऑफलाईन प्रशिक्षण अगले माह से फिर शुरु होंने जा रहा है। देशभर के आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसरों के लिए इस बार 27 विषयों में शॉर्टटर्म ऑफलाइन फिजिकल प्रशिक्षण दिया जाएगा।

तेलंगाना E-Governance के गुर बताएगा तो साइबर अपराधों से निपटने के लिए गुजरात अफसरों को तैयार करेगा। आंध्रप्रदेश शासन में मानवीय मूल्य और सार्वजनिक नीति के गुर सिखाएगा।


केन्द्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसरों, केन्द्रीय स्टाफिंग स्कीम के तहत काम कर रहे अधिकारियों और केन्द्रीय सचिवालय सेवा, केन्द्रीय सचिवालय आशुलिपिक सेवाके अधिकारियों को इस बार ऑफलाईन प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है।

ऑनलाईन सेवाकालीन प्रशिक्षण तीन से पांच दिन का होगा और ऑफलाईन फिजिकल सेवाकालीन प्रशिक्षण एक सप्ताह के होंगे। जिन अफसरों ने चार वर्ष की सेवाएं पूरी कर ली है वे इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे।


इसके लिए अधिकारियों को डीओपीटए के प्रशिक्षण विभाग को उनके लिए उपयोगी प्रशिक्षण लेने पहले से सहमति देना होगा।


सभी अधिकारियों से कहा गया है कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम चुने जो उनके वर्तमान कामों के साथ साथ भविष्य में उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो के लिए भी प्रासंगिक हो। ये प्रशिक्षण आठ नवंबर से शुरु हो रहे है और मार्च 22 तक चलेंगे।


व्यक्तिगत उत्कृष्टता के लिए क्षमता निर्माण और पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन सीखेंगे अफसर-वर्ष 21-2ं2 के दौरान जो सेवाकालीन ऑफलाईन प्रशिक्षपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उनमें हैदराबाद का नालसर विधि विश्वविद्यालय वित्तीय नियमावली, मुद्दे और चुनौतियों का प्रशिक्षण देगा। तेलंगाना का डॉ एमसीआर मानव संसाधन विकास संस्थान अफसरों को ई-गवर्नेंस के गुर सिखाएगा।


logoblog

Thanks for reading देशभर के IAS तेलंगाना से सीखेंगे E-Governance

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment