Sunday, October 24, 2021

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने तृणमूल नेताओं को लगातार शामिल कर गलती की

  Anonymous       Sunday, October 24, 2021

 भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अनुपम हाजरा का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांगेस के नेताओं को पार्टी में लगातार प्रवेश देकर चूक की थी।



हाजरा ने कहा कि कई कलाकार भाजपा में शामिल हुए, लेकिन उन्हें पार्टी की विचारधारा की कोई जानकारी नहीं थी। सालभर पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं से सलाह लिए बिना उन्हें चुनावों में उतारा गया।

मीडिया में बात रखना गलत : समिक भट्टाचार्य
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी पराजय के कारणों का आकलन कर रही है लेकिन किसी पार्टी नेता को प्रेस में अपने विचार नहीं रखने चाहिए।उन्होंने कहा कि अनुपम ने कुछ बिंदु उठाए हैं और हम भी कारणों का पता लगा रहे हैं, लेकिन अगर वह तृणमूल कांग्रेस नेताओं को शामिल करने के मुद्दे को उठाते हैं तो वह खुद तृणमूल कांग्रेस से ही आए हैं। 

असंतोष और बढ़ेगा : कुणाल घोष
उधर, तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव में हार के बाद आंतरिक असंतोष का सामना कर रही है। अगले कुछ दिनों में यह और बढ़ने वाला है। 

भाजपा में गए नेता अगले कुछ माहों में राकांपा में लौटेंगे, पाटिल का दावा
उधर, महाराष्ट्र के मंत्री व राज्य के राकांपा प्रमुख जयंत पाटिल ने रविवार को दावा किया है कि आने वाले माहों में कई नेता जो पहले भाजपा में चले गए थे, वे वापस लौटेंगे। ठाणे के दौरे के दौरान पाटिल ने पत्रकारों से चर्चा में यह बात कही। वह राकांपा के 'जन संवाद' कार्यक्रम में भाग लेने यहां आए थे। 

logoblog

Thanks for reading भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने तृणमूल नेताओं को लगातार शामिल कर गलती की

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment