Saturday, October 2, 2021

मध्य प्रदेश का गौरव हैं बेटी जागृति : मुख्यमंत्री शिवराज

  Anonymous       Saturday, October 2, 2021

 भोपाल: संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करने वाली भोपाल की जागृति अवस्थी ने शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास पर भेंट की। मुख्यमंत्री ने जागृति को पुष्पगुच्छ भेंट कर मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके सुखद व उज्ज्वल भविष्‍य की कामना की। जागृति ने मुख्यमंत्री को पौधा भेंटकर उनका अभिवादन किया। इस दौरान जागृति की माता मधुलता अवस्थी और पिता सुरेशचंद्र अवस्थी भी उपस्थित थे।



इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी जागृति अवस्थी मध्य प्रदेश का गौरव हैं। यूपीएससी परीक्षा में दूसरी वरीयता प्राप्त कर उन्होंने न केवल परिवार का, बल्कि मध्य प्रदेश का भी मान ब.ढाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जागृति ने मैनिट से बीई करने के बाद बीएचईएल में काम किया, लेकिन मन से संकल्प लिया कि यूपीएससी की परीक्षा में भाग लेकर चयनित होकर देश की सेवा करनी है। इरादे अगर पक्के हो, संकल्प मजबूत हो, दिशा सही हो और समर्पण की भावना के साथ घनघोर परिश्रम करे तो आश्चर्यजनक सफलता पाई जा सकती है। जागृति ने इसे साबित कर दिखाया है। उनके माता-पिता को भी बधाई। अगर परिवार का साथ हो तो बेटियां कोई भी सफलता हासिल कर सकती हैं।


logoblog

Thanks for reading मध्य प्रदेश का गौरव हैं बेटी जागृति : मुख्यमंत्री शिवराज

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment