नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर ममता बनर्जी की प्रतिष्ठ दांव पर है। बंगाल की सभी तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है। ममता बनर्जी को यहां पर बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल से कड़ी चुनौती मिल रही है। बंगाल की भवानी पुर सीट पर दोपहर तक नतीजे आने की उम्मीद है। वहीं बंगाल की ही शमशेराबाद और जंगीपुरा पर भी वोटों की गिनती जारी है।
भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को हुए उपचुनाव में 57 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था। इस निर्वाचन क्षेत्र से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं। ममता को मुख्यमंत्री को पद बरकरार रखने के लिए यह उपचुनाव जीतना है। इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से हारने वाली ममता को मुख्यमंत्री को पद बरकरार रखने के लिए यह उपचुनाव जीतना है।
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 में भवानीपुर विधान सभा सीट से टीएमसी के शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने जीत हासिल की थी। शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने ममता बनर्जी के लिए विधायक पद से इस्तीफा दे दिया।
पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उपचुनाव लड़ रही हैं। ये ममता बनर्जी की परंपरागत सीट रही है, लेकिन पिछले चुनाव में उन्होंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था, जहां बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से उन्हें हार मिली थी।

No comments:
Post a Comment