Saturday, October 2, 2021

मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में पकड़ी गई ड्रग्स

  Anonymous       Saturday, October 2, 2021

 एनसीबी ने कॉर्डिलिया नामक क्रूज शिप पर तब छापेमारी की थी. इस छापेमारी में एनसीबी को कोकीन, हशीश और एमडी जैसी ड्रग्‍स बरामद हुई हैं. साथ ही बॉलीवुड एक्‍टर और दो स्टार किड को भी इसके साथ पकड़ा गया है.

मुंबई. नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) ने मुंबई (Mumbai) से गोवा (Goa) जा रहे एक क्रूज शिप (Cruise Ship) पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान इस शिप पर पार्टी (Drugs Party) चल रही थी और उसमें मादक पदार्थों का सेवन किया जा रहा था. सूत्रों ने न्‍यूज18 को जानकारी दी है कि इस पार्टी में एनसीबी ने 10 लोगों को ड्रग्‍स लेने के आरोप में हिरासत में लिया है. इसमें एक बॉलीवुड एक्टर और दो अभिनेताओं के बेटे भी शामिल हैं.



एनसीबी ने कॉर्डिलिया नामक क्रूज शिप पर तब छापेमारी की थी, जब ये मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुआ था. इस छापेमारी में एनसीबी को कोकीन, हशीश और एमडी जैसी ड्रग्‍स बरामद हुई हैं. साथ ही बॉलीवुड एक्‍टर और दो स्टार किड को भी इसके साथ पकड़ा गया है.

 देर रात तक क्रूज शिप की तलाशी जारी थी. बॉलीवुड एक्‍टर के बेटों को अभी हिरासत में लिया गया है, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था. उसकी गिरफ्तारी इस बात पर निर्भर करेगी कि क्‍या उसके पास ड्रग्‍स मिली या उसने ड्रग्‍स ली थी. अफसर उसके फोन को जब्‍त करके उसके मैसेज चैट की जांच कर रहे हैं.

logoblog

Thanks for reading मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में पकड़ी गई ड्रग्स

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment