नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण महामारी में सारे जगत के लोगों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है, जिसे पूरा करने को एड़ी से चोटी तक जोर लगा रहे हैं। केंद्र व राज्य सरकारें भी आर्थिक मदद को आगे आ रही हैं। अगर आप कहीं सुरक्षित निवेश कर पैसा कमाने चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) आए दिन अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर्स पेश करता रहता है।
अब एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों लिए स्पेशल एफडी की डेडलाइन को एक बार फिर बढ़ा दिया है यानी आप अब मार्च 2022 तक ज्यादा ब्याज दरों का फायदा ले सकते हैं। बैंक ने पिछले साल मई में वीकेयर सीनियर सिटीजन स्कीम की शुरुआत की थी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई ‘वीकेयर डिपॉजिट’ स्पेशल एफडी स्कीम लेकर आया है। इसमें आम जनता के लिए लागू रेट्स से 80 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज का फायदा मिल रहा है।
- ऐसे चेक करें कितने ब्याज का मिलेगा फायदा
आम नागरिकों को पांच साल की अवधि तक 5.4 प्रतिशत ब्याज का फायदा मिलता है। अगर कोई वरिष्ठ नागरिक स्पेशल एफडी योजना के तहत एफडी लेता है, तो उसे 6.20 प्रतिशत ब्याज मिलता है। ज्यादा ब्याज का फायदा अब मार्च 2022 तक मिलेगा।
वरिष्ठ नागरिकों को पांच साल या उससे ज्यादा की अवधि तक जमा पर 30 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त प्रीमियम इंट्रेस्ट मिलता है। पांच साल से कम के खुदरा टर्म डिपॉजिट पर आम नागरिकों के मुकाबले 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज मिलेगा।

No comments:
Post a Comment