Wednesday, October 27, 2021

कल से खुल रहा है नायका का आईपीओ

  Anonymous       Wednesday, October 27, 2021

 नई दिल्ली. अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) से कमाई करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है. जहां आपको करोड़ों में कमाई करने वाली कंपनी में पैसे लगाने का मौका मिलेगा. हम बात कर रहे हैं ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स का सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन ब्रांड नायका (Nykaa) के बारे में.. आपको बता दें कि नायका का आईपीओ आईपीओ (Nykaa IPO) 28 अक्टूबर को खुलने वाला है. Nykaa पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी FSN E-Commerce Ventures इस इश्यू से 5352 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है. इसके Nykaa और Nykaa Fashion दो ब्रांड हैं.



Nykaa की शुरुआत 2012 में हुई थी. यह देश का सबसे अलग स्टार्टअप (Startup company) था. इसमें शुरुआती फंडिंग प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG की है. इसे इनवेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने शुरू किया था. दिलचस्प है कि Nykaa का शुमार देश के उन गिनेचुने ऑनलाइन रिटेलर्स में है जो प्रॉफिट में चल रहे हैं.

logoblog

Thanks for reading कल से खुल रहा है नायका का आईपीओ

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment