Thursday, October 28, 2021

कोरोना से मृतकों की संख्या में इजाफा

  Anonymous       Thursday, October 28, 2021

 देश में एक बार फिर कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। कोरोना संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,156  नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 733 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा भारत में अब कोरोना के 1,60,989 सक्रिय मरीज हैं। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,56,386 हो गई है और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,42,31,809 हो गई है।



कोरोना AY.4.2 वेरिएंट की मार्क क्षमता  :- भारत में AY.4.2 नामक कोरोना के नए वेरिएंट सामने आने के बाद से सरकार के साथ-साथ लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ़ दिखाई देने लगी है। खासकर 18 साल से कम के बच्चों को लेकर ! स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस वेरिएंट पर बात करते हुए कहा कि सरकार की नजर इस मामले पर बनी हुई है और हर स्तर से इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल की टीमों पर विभिन्न प्रकारों का अध्ययन और विश्लेषण का जिम्मा है।

कोरोना से मृतकों की संख्या में इजाफा :- स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 13,451 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान 585 लोगों की मौत हुई  थी। जबकि मंगलवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 14,306 नए मामले सामने आए थे। वहीं इस दौरान 443 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि इस दौरान 18,762 लोग स्वस्थ भी हुए थे। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की बढ़ती संख्या से तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है। त्योहारों के समय कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसारने लगा है।

logoblog

Thanks for reading कोरोना से मृतकों की संख्या में इजाफा

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment