नई दिल्ली : देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) अपने ग्राहकों को एक बड़ा फायदा दे रहा है और वह भी बिल्कुल मुफ्त। इसके तहत बैंक के ग्राहकों को 2 लाख रुपेय तक का मुफ्त इंश्योरेंस मिलेगा। यह सुविधा बैंक की तरफ से जन धन अकाउंट के खाताधारकों को दी जा रही है। बैंक की तरफ से जनधन खातों पर रूपे जनधन कार्ड (Rupay Jan Dhan Card) दिया जाता है और उस पर 2 लाख रुपये का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर (SBI Free accidental insurance cover) भी ग्राहकों को मिलता है। अगर आपका जनधन खाता नहीं है तो आप अपने बेसिक खाते को भी जनधन में ट्रांसफर कर सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से ग्राहकों को यह सुविधा भी दी जा रही है कि वह अपने बेसिक खाते को जनधन खातों में ट्रांसफर कर लें। अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से दिए जा रहे इस 2 लाख रुपये के एक्सिडेंटल बेनेफिट का फायदा उठाना चाहते हैं तो बैंक से बात कर के अपना खाता जनधन खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। जिन ग्राहकों ने 28 अगस्त 2018 से पहले खाता खुलवाया है, उन्हें 1 लाख रुपये का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस मिलता है, उन्हें भी इस नई सुविधा का फायदा मिलेगा। वहीं 28 अगस्त 2018 के बाद खाते खुलवाने वाले ग्राहकों को तो इसका फायदा मिलेगा ही। ध्यान रहे कि यह फायदा सिर्फ उन्हें ही मिलेगा, जो रूपे जनधन कार्ड के लिए आवेदन करेंगे।
भारतीय स्टेट बैंक की इस योजना के तहत भारत के बाहर हुई व्यक्तिगत दुर्घटना भी कवर की जाती है। जरूरी दस्तावेज जमा कर के आप बीमा की राशि के अनुसार क्लेम कर सकते हैं। इसका फायदा पाने के लिए नॉमिनी को एक क्लेम फॉर्म भरना होगा और मृतक का मत्यु प्रमाण पत्र उसमें लगाना होगा। उसे एक्सिडेंट को लेकर की गई एफआईआर की एक कॉपी भी जमा करनी होगी। मरने वाले व्यक्ति के आधार कार्ड की भी जरूरत होगी। यह सभी दस्तावेज एक्सिडेंट के 90 दिनों के अंदर जमा करने होंगे।
अगर आपका जनधन खाता नहीं है और आप इसका फायदा उठाने के लिए अपना नया जनधन खाता खोलना चाहते हैं तो नजदीकी बैंक में जाकर आसानी से ये खाता खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और सालाना आय समेत आश्रितों की संख्या का उल्लेख करना होगा। साथ ही एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड की जानकारी भी देनी होगी। वहीं एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर का फायदा पाने के लिए आपके रूपे जनधन कार्ड के लिए भी आवेदन करना होगा।
No comments:
Post a Comment