भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी का जन्मदिन है। पीएम मोदी समेत तमाम पार्टी नेताओं ने उनके घर जाकर उनको शुभकामनाएं दी। इस दौरान पीएम मोदी बाकायदा उनका हाथ पकड़कर उनके साथ नजर आए।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी आज 94 साल के हो गए हैं। उन्हें बधाई देने के लिए बीजेपी नेताओं का तांता लगा हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह आडवाणी को बधाई देने पहुंचे। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा भी उनके घर पहुंचे।
पूरी बीजेपी आज अपने नेता के साथ
सुबह से आज लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देने वाले नेताओं का तांता लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर भी लोग उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं। बीजेपी के तमाम मंत्री उनके आवास पर उनसे गुफ्तगूं करते हुए।
पीएम मोदी सुबह गुलदस्ता लेकर आडवाणी से मिलने पहुंचे। घर में दाखिल होने के बाद मोदी हाथ थामकर आडवाणी को लॉन तक लाए। 94 साल के हो चुके बीजेपी के वरिष्ठ नेता का एक हाथ मोदी ने थामा हुआ था, तो दूसरा हाथ उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी थामे हुए थी।
94 साल के हो चुके बीजेपी के वरिष्ठ नेता का एक हाथ मोदी ने थामा हुआ था, तो दूसरा हाथ उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी थामे हुए थी। दोनों के सहारे के साथ आडवाणी लॉन में रखी हुई कुर्सी पर बैठ गए। वहां गोल मेज के चारों ओर लगी कुर्सी पर धीरे-धीरे बीजेपी के बाकी वरिष्ठ नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू, नड्डा भी उनके पास बैठ गए।
No comments:
Post a Comment