Sunday, November 28, 2021

त्रिपुरा के शहरी निकाय चुनाव में BJP की शानदार जीत

  Anonymous       Sunday, November 28, 2021

 त्रिपुरा : त्रिपुरा निकाय चुनावों में BJP ने शानदार जीत हासिल की है। 222 सीटों पर हुई वोटों की गिनती के बाद बीजेपी ने 217 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि CPIM को 3 सीट, टीएमसी को 1 सीट और टिपरा मोथा को महज एक सीट से संतोष करना पड़ा है। बीजेपी ने इसने अगरतला नगर निगम समेत 11 नगरीय निकायों में क्लीन स्वीप किया है। अगरतला में पार्टी ने सभी 51 सीटें जीत ली हैं, और विपक्षी दल खाता भी नहीं खोल पाये। CPI(M), जिसने पिछले निकाय चुनावों में सभी शहरी निकायों में जीत हासिल की थी, वो इस बार केवल तीन शहरी निकायों-कैलाशहर और अंबासा नगर परिषदों और पानीसागर नगर पंचायत तक सिमट कर रह गई। तृणमूल कांग्रेस ने अंबासा नगर पंचायत में एक सीट जीती है, जबकि त्रिपुरा के शाही वंशज प्रद्योत किशोर के नेतृत्व वाले TIPRA मोथा ने एक सीट जीती है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस शानदार जीत के लिए मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।



त्रिपुरा में 20 में से 14 शहरी स्थानीय निकायों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था। राज्य की कुल 334 नगरपालिका सीटों में से बीजेपी ने 329 पर जीत हासिल की है। इनमें से 112 सीटों पर पार्टी ने निर्विरोध जीत दर्ज की। बाकी 222 सीटों पर 81.54 प्रतिशत मतदान हुआ, और अधिकांश बीजेपी के खाते में गई। बीजेपी ने खोवाई नगर परिषद, कुमारघाट नगर परिषद, सबरूम नगर पंचायत, अमरपुर नगर पंचायत, पार्टी कैलाशहर, तेलियामुरा, मेलाघर और बेलोनिया नगर परिषदों के अलावा धर्मपुर और अंबासा नगर पालिकाओं, पानीसागर, जिरानिया और सोनापुरा नगर पंचायतों में भी शानदार जीत हासिल की है।

logoblog

Thanks for reading त्रिपुरा के शहरी निकाय चुनाव में BJP की शानदार जीत

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment