भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को कलेक्टर-कमिश्नर, आइजी-पुलिस अधीक्षक (एसपी) कांफ्रेंस करेंगे इस बैठक में कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की प्रगति, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी और योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली जाएगी।
मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए जिला अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी। साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। फिलहाल सरकार प्रतिबंध तो कोई नहीं लगाएगी, पर निगरानी बढ़ाई जाएगी। मास्क पहनना अनिवार्य है लेकिन इसका पालन गंभीरता के साथ नहीं हो रहा है। इसी तरह शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया जा रहा है।\
इसको लेकर रोको-टोको अभियान फिर से प्रारंभ किया जाएगा। टीकाकारण की गति बढ़ाने के लिए जनसहयोग लिया जाएगा। कलेक्टरों को निर्देश दिए जाएंगे कि वे जिला, ब्लाक आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक करें और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए तय दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के साथ टीकाकरण के लिए व्यक्तियों को प्रेरित करें।
No comments:
Post a Comment