छिंदवाड़ा की शिवानी ने जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया है. दंगल गर्ल शिवानी पवार ने वर्ल्ड वीमेन कुश्ती चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता है. साईबेरिया में अंडर 23 अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप हो रहा है, जहां 50 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में शिवानी ने रूस की मारिया को पटखनी देकर वो फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वो फाइनल में अमेरिका की पहलवान से हार गयीं.
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा की शिवानी ने जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया है. दंगल गर्ल शिवानी पवार ने वर्ल्ड वीमेन कुश्ती चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता है. साईबेरिया में अंडर 23 अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप हो रहा है, जहां 50 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में शिवानी ने रूस की मारिया को पटखनी देकर वो फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वो फाइनल में अमेरिका की पहलवान से हार गयीं. इसके साथ ही सिल्वर मेडल उनके नाम रहा. बता दें कि इस चैम्पियनशिप में भारत से 30 महिला खिलाड़ी शामिल हुईं, जिसमें मध्यप्रदेश से एकमात्र खिलाड़ी शिवानी पवार ने हिस्सा लिया है.
वर्ल्ड सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप में शिवानी को सिल्वर मेडलशिवानी को सिल्वर मेडल 1-7 नवंबर तक चलने वाले अंडर 23 अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप के पहले दौर में शिवानी ने बेलारूस की अनस्तसिया यानोतवा को हराया, फिर क्वार्टर फाइनल में उक्रेन की प्रोफातिलोवा को मात दी. वहीं सेमीफाइनल में रूस की मारिया को पटखनी दी है. लेकिन फाइनल राउंड में वो अमेरिका की पहलवान से मात खा गयी. अंडर 23 अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.Political Analysis: जानें भाजपा ने कैसे लगाई कांग्रेस के गढ़ पृथ्वीपुर में सेंध, रैगांव में अपनी ही सीट क्यों नहीं बचा पाई भाजपाकिसान परिवार से आती हैं शिवानी
शिवानी उमरेठ गांव के किसान नंदलाल पवार की बेटी हैं. नंदलाल की तीन बेटियां भारती पवार, शिवानी पवार और ऋतिका पवार और एक बेटा है. ये तीनों एमपी की दंगल गर्ल कहलाती हैं. ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता- पायका से जुड़ने पर कुश्ती कोच, भारतीय शैली कुश्ती महासंघ के जिला सचिव कलशराम मर्सकोले ने इनकी ट्रेनिंग की शुरुआत की जिले के उमरेठ जैसे छोटे से गांव के किसान नंदलाल पवार की बेटियां आज देश का नाम रोशन कर रही हैं. शिवानी पवार विश्व कुश्ती सीनियर चैम्पियनशिप में जगह बनाने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिला पहलवान बन गई हैं. फिलहाल छिंदवाड़ा की ये दंगल गर्ल SSB में नौकरी करने के साथ ही दिल्ली में ट्रेनिंग कर रही है. शिवानी पवार अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल की बालिका पहलवान रही हैं.
No comments:
Post a Comment