Friday, November 5, 2021

हिंगोट युद्ध की अनुमति इस वर्ष भी नहीं

  Anonymous       Friday, November 5, 2021

 इंदौर : गौतमपुरा में दिवाली के दूसरे दिन खेला जाने वाला हिंगोट युद्ध इस साल भी नहीं होगा। इंदौर से लगे गौतमपुरा में होने वाले प्रसिद्ध हिंगोट युद्ध पर विवाद खड़ा हो गया था। 200 साल पुरानी परंपरा पर पिछले साल कोरोना के चलते रोक लगानी पड़ी थी। इस साल लोगों को उम्मीद थी कि अनुमति मिल जाएगी। इस कारण गांव वालों ने हिंगोट की तैयारी भी कर ली। लेकिन, ये नहीं हुआ और इस साल भी ये परंपरा पूरी नहीं हो सकेगी। इंदौर से करीब 60 किमी दूर गौतमपुरा में हर साल दीपावली के दूसरे दिन गौतमपुरा और रूणजी गांव के बीच हिंगोट युद्ध होता है. इसमें गांव वाले एक-दूसरे पर बारूद से बने हिंगोट एक दूसरे पर फेंकते हैं। इसमें कई बार ग्रामीण घायल भी होते हैं और कई बार योद्धाओं की मौत भी हो जाती है। इस खास युद्ध के लिए दीपावली से करीब दो महीने पहले से तैयारियां शुरू हो जाती है। लोग हिंगोट का गूदा निकालकर उसे सुखा लेते हैं। इसके बाद गौतमपुरा में लगभग हर घर में हिंगोट भरने का काम किया जाता है.


logoblog

Thanks for reading हिंगोट युद्ध की अनुमति इस वर्ष भी नहीं

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment