भोपाल।किसान नेता एवं प्रदेश के कृषि मंत्री पटेल ने कहा है कि अब हम किसी भी चुनौती को अवसर में बदल सकते हैं क्योंकि हमें सौभाग्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में मिले जिन्होंने निराशा को आशा में, नामुमकिन को मुमकिन और असंभव को संभव कर दिखाया है। देश अब किसी भी संकट का सामना करने के लिए तैयार है।
कोरोनावायरस से निपटने के लिए हमारे वैज्ञानिकों ने दो स्वदेशी वैक्सीन बना कर यह साबित कर दिया है। कृषि मंत्री कमल पटेल नर्मदापुरम के होशंगाबाद में कोरोना योद्धाओं के अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री पटेल ने कहां की 100 साल की सबसे गंभीर महामारी कोरोना 2019 मे जब आया तो दुनिया के विकसित राष्ट्र भी इस माहमारी से अवगत नहीं थे, हमारे वैज्ञानिक, डॉक्टर और रिसर्च करने वालों को भी इस बीमारी के बारे में पता नहीं था।हमारे देश की गिनती तो बहुत बाद में होती थी ।जो भी दुनिया में नया आविष्कार होता था वह हमारे देश पहुंचते-पहुंचते पहले 50 साल और आज से 60 साल पहले 25 से 30 साल लगा देता था लेकिन इस महामारी में हमारे देश के वैज्ञानिको ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वह कमाल कर दिखाया जो विकसित राष्ट्र नहीं कर पाए, विकसित राष्ट्रों को समय लगा ।हमारे देश में दो स्वदेशी वैक्सीनो को बनाने में हमने सफलता प्राप्त की और अभी तक 108 करोड़ से ऊपर लोगों को निशुल्क वैक्सीन लग चुकी है ।जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। श्री पटेल ने कार्यक्रम के माध्यम से समाज सभी वर्गों को आव्हान किया है कि कोरोना महामारी अभी पूरी तरीके से गई नहीं है इसलिए जरूरी है कोरोना के द्वितीय चरण के अभियान में सभी अपनी जनभागीदारी दें और इस महाअभियान को सफल बनाएं।
No comments:
Post a Comment