Wednesday, November 17, 2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सर्शत कोरोना प्रतिबंधों में छूट की घोषणा की

  Anonymous       Wednesday, November 17, 2021

 भोपाल । मप्र कोरोना से जुडे सभी प्रतिबंध को हटाने जा रहा है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कोरोना के मौजूदा हालातों की समीक्षा आज सुबह मंत्रालय में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी,विश्वास सारंग के साथ करते हुए निर्देश दिए कि अब सभी प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया जा रहा है। कुछ बिंदुओं में सावधानी बरतते हुए कुछ नियमों के पालन आवश्यक होंगे। शासकीय सेवकों को दोनों डोज अनिवार्य होंगे।इस फैसले के चलते अब विवाह समारोह हो सकेंगे इनमें संख्या का बंधन नहीं होगा। गौरतलब है कि   भिंड खरगोन और सीधी जिले में प्रथम डोज 85% से कम लोगों ने लगाया है। यह तत्काल अभियान चलाया जायेगा।



*विवाह समारोह हो सकेंगे। संख्या का बंधन नहीं होगा।

* मेलों में दुकान वही दुकानदार लगा सकेंगे जिन्होंने दोनों डोज लगवाए हैं।

* सिनेमा देखने जाने, राशन की दुकान से सामग्री लेने के लिए दोनों डोज अनिवार्य होंगे।

* किसी तरह का कर्फ्यू नहीं रहेगा.

* कोविड अनुकूल व्यवहार आवश्यक होगा ।

*मास्क और यथासंभव परस्पर दूरी रखना है और असावधान नहीं होना है।

* शिक्षण संस्थाओं और छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों को भी डोज दोनों डोज आवश्यक हैं

*शासकीय सेवकों को वेकसीन के  दोनों डोज अनिवार्य हैं।

* जिन जिलों में वैक्सीन के दूसरे डोज में कमी देखी गई है ,वहां गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए ।

*31 दिसंबर तक संपूर्ण वैक्सीनेशन करना है।

 मुख्यमंत्री ने  भिंड खरगोन और सीधी जिलों की भी जानकारी ली जहां प्रथम डोज 85% से कम लोगों ने लगाया है

*मुख्यमंत्री  ने वेक्सीन के दोनों डोज के प्रयास कर शतप्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

logoblog

Thanks for reading मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सर्शत कोरोना प्रतिबंधों में छूट की घोषणा की

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment