Thursday, November 11, 2021

पृथ्वीपुर में मुख्यमंत्री ने कईp घोषणा की

  Anonymous       Thursday, November 11, 2021

 पृथ्वीपुर : मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पिछले दिनों एक चुनावी सभा में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Shivraj singh Chouhan) पर तंज किया था कि वे जेब में नारियल (Coconut) लेकर चलते हैं और कहीं भी फोड़ देते हैं। जहां नदी नहीं हो वहां भी पुल की घोषणा करने में देर नहीं करते। आज शिवराज सिंह ने पृथ्वीपुर में कमलनाथ (Kamalnath) को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया और बार-बार नारियल फोड़ने की बात करके कई घोषणाएं की।



मुख्यमंत्री (CM) ने कहा कि कमलनाथ कह रहे हैं कि वे तो नारियल जेब में धरे रहते हैं और कहीं भी नारियल फोड़ देते हैं। आज हमने पृथ्वीपुर में कितने नारियल फोड़े हैं और किस-किस के नारियल फोड़े हैं, कमलनाथ तुम भी सुन लो।


CM ने कहा, हमने आज पृथ्वीपुर में सीएम राइस स्कूल खोलने का 18 करोड़ का नारियल फोड़ा, ये सस्ता थोड़ी न है। दूसरा नारियल रोहतेरा, कोली, सिमरिया 6 किलोमीटर सड़क निर्माण का फोड़ा। जेरौन में नाला निर्माण का नारियल फोड़ा। अंबेडकर भवन निर्माण के साथ ही जेरौन में बस स्टैंड निर्माण का भी हमने नारियल फोड़ा। तालाब के सौंदर्यीकरण का भी नारियल फोड़ा। हमने दिगौड़ा को तहसील बनाने का नारियल भी फोड़ा।




भैया दिगौड वालों ने कोई कसर नहीं छोड़ी, तो हम क्यों कोई कसर छोड़ें! हमने पृथ्वीपुर में राधा सागर तालाब को सुंदर बनाने, पाइप लाइन के विस्तार का, तिराहा के सौंदर्यकरण का और जब सिटी में घुसो तो अच्छे इंट्रेंस गेट का भी नारियल आज ही फोड़ दिया।


कमजोरों को कोई सताए नहीं, इसलिए पृथ्वीपुर में जिम बनाने का नारियल भी हमने फोड़ दिया। जोरा-मोरा में आंगनवाड़ी भवन का, जौराखास, सियाखास, जमालपुरा, मुडेनी, खिसटोन आंगनवाड़ी के भवन के नारियल भी फोड़ रहे हैं।


सिमरा में पंचायत भवन का नारियल, ममोरा में सीमेट कांक्रीट रोड का नारियल, पृथ्वीपुर को खेल मैदान का नारियल और जिनके नाम नहीं आए चिंता मत करना भाइयों सबका नारियल आज ही फूटेगा। मामा ने जितनी घोषणा की सबके नारियल फोड़े हैं। जामनी नदी के पुल की स्वीकृति का 3 करोड़ का नारियल यहीं फोड़े या वहां ही फोड़ने आएं!

logoblog

Thanks for reading पृथ्वीपुर में मुख्यमंत्री ने कईp घोषणा की

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment