बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के पैर इस वक्त जमीन पर नहीं है, बुआ बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती हैं. उनके भाई राजीव सेन (Rajiv Sen) और भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) एक प्यारी सी बच्ची के माता-पिता बन गए हैं. चारू ने 1 नवंबर को बच्ची को जन्म दिया हैं. ये खबर मिलते हैं सुष्मिता फौरन अस्पताल पहुंच गईं, जहां से उन्होंने अपनी एक फोटो पोस्ट की और बच्ची के स्वागत में खास नोट लिखा.
सुष्मिता ने कहा 'दिवाली से पहले लक्ष्मी आई'
सुष्मिता सेन ने जो फोटो शेयर की हैं उसमें उन्होंने हॉस्पिटल के नीले कपड़ों में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने चेहरे पर काले रंग का मास्क पहना है और सिर पर प्लास्टिक कैप पहनी हुई हैं. सुष्मिता इस फोटो में एक विंडो के पास बैठी नजर आ रही हैं और दोनों हाथों से हार्ट शेप बनाती दिख रही हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने एक प्यारा सा नोट लिखा, "दिवाली से पहले लक्ष्मी आई...ये एक लड़की हैं...चारू असोपा और राजीव सेन को बधाई..क्या खूबसूरत है वो...आज सुबह मैं बुआ बन गई...बहुत खुश हूं....अभी बच्ची की फोटो को शेयर करना अलाउड नहीं हैं...इसलिए अपनी शेयर कर रही हूं..अभी चारू ने प्यारी सी परी को डिलीवर किया है. मैं इस खूबसूरत पल की गवाह हूं..." सुष्मिता ने इसके लिए चारू की डॉक्टर को भी थैंक यू कहा. उन्होंने लिखा, राजीव और चारू को भी बधाई दीं.
No comments:
Post a Comment