Monday, December 6, 2021

ओमिक्रॉन के 2 और मरीज महाराष्ट्र में मिले , देश में कुल संक्रमितों की संख्या 23 हुई

  Anonymous       Monday, December 6, 2021

  सोमवार को मुंबई में ओमिक्रॉन वायरस से संक्रमित दो और मरीज मिले हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में नए वेरिएंट से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 10 हो गई है।  25 नवंबर को जोहांसबर्ग से 37 साल का व्यक्ति मुंबई आया था। उसके साथ ही उसकी एक दोस्त अमेरिका से मुंबई आई थी। अब ये दोनों ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए हैं। परेशानी की बात ये है कि कोरोना वैक्सीन का भी कोई असर नए वेरिएंट पर होता नहीं दिख रहा है। इन दोनों नए मरीजों ने पहले ही फाइजर वैक्सीन लगवा ली थी, उसके बाद भी दोनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन दोनों मरीजों में संक्रमण का भी कोई लक्षण नहीं मिला है। इनके संपर्क में आए लोगों की भी पहचान कर ली गई है, और उनकी भी जांच की जाएगी।



विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी आगाह किया है कि यह वेरिएंट डेल्टा को पीछे छोड़ सकता है क्योंकि यह पिछले वेरिएंट्स की तुलना में ज़्यादा संक्रामक है। आपको बता दें कि ओमिक्रॉन वेरिएंट अब तक दुनिया के 38 देशों में फैल चुका है। भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट कितनी तेजी से फैल रहा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 4 दिनों के भीतर ही देश में 23 मामले आ चुके हैं। देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला 2 दिसंबर को रिपोर्ट हुआ था और अब 6 दिसंबर तक इनकी संख्या 23 हो चुकी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान से 9, महाराष्ट्र से 10, कर्नाटक से 2 जबकि दिल्ली और गुजरात से 1-1 मरीज मिले हैं।

5 दिसंबर को एक ही दिन में 14 ओमिक्रॉन संक्रमित मिले थे। माना जा रहा है कि हालांकि इस वेरिएंट के और मामले सामने आ सकते हैं क्‍योंकि ये लोग कई लोगों के संपर्क में आए। ऐसे में ज्यादा लोगों में संक्रमण की आशंका को दरकिनार नहीं किया जा सकता। उधर, कोरोना के इस नए वेरिएंट को रोकने की कोशिश में केंद्र और राज्य सरकारों ने हवाई अड्डों से लेकर अन्य परिवहन केंद्रों पर सर्विलांस, टेस्टिंग, और स्क्रीनिंग से जुड़े प्रयासों को तेज़ कर दिया है।


logoblog

Thanks for reading ओमिक्रॉन के 2 और मरीज महाराष्ट्र में मिले , देश में कुल संक्रमितों की संख्या 23 हुई

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment