महाराष्ट्र महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वैरियंट के 7 नए मामले सामने आए- 3 मुंबई से और 4 पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम से हैं।महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल ओमिक्रोन मामले अब 17 हो गए हैं। दूसरी तरफ पुणे में सामने आए ओमिक्रोन के सात में से पांच मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमण के नए मामले भी 10 हजार के नीचे बने हुए हैं, लेकिन चंडीगढ़, केरल और गोवा द्वारा पुराने आंकड़ों को जोड़ने से मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने शुक्रवार को पुणे में कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट के पुणे में एक और पिंपरी-चिंचवाड़ में छह मामले मिले थे। इनमें से पुणे के इकलौते मरीज और पिंपरी-चिंतवाड़ के चार मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी उनमें अब ओमिक्रोन वैरिएंट नहीं रह गया है। संक्रमित पाए जाने के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पवार पुणे के प्रभारी मंत्री भी हैं। वहीं, गोवा में ब्रिटेन से आए तीन लोगों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आइसोलेशन में रखा गया है। ये तीनों गोवा मूल के ही हैं।
Friday, December 10, 2021
Home »
NATIONAL
» महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वैरियंट के 7 नए मामले मिले, राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 17
महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वैरियंट के 7 नए मामले मिले, राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 17
Anonymous Friday, December 10, 2021
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,500 नए मामले मिले हैं 624 मौतें हुई हैं और सक्रिय मामले भी 201 बढ़े हैं। 624 में से 256 मौतें चंडीगढ़, 225 केरल और 94 गोवा से हैं। इन तीनों राज्यों ने पहले हुई मौतों को नए आंकड़ों के साथ जोड़कर जारी किया है। दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर एक प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। मरीजों के उबरने की दर में सुधार है और मृत्युदर में स्थिर बनी हुई है।
Thanks for reading महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वैरियंट के 7 नए मामले मिले, राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 17
Previous
« Prev Post
« Prev Post
Next
Next Post »
Next Post »
Copyright ©
Kolar News. All rights reserved.
No comments:
Post a Comment