भोपाल। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण स्कूलों में 50 फीसद उपस्थिति के साथ कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के फैलने की आशंका को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने बच्चों के माध्यम से अभिभावकों से टीकाकरण की जानकारी मांगी है। स्कूल में पढ़ने वाले करीब 80 फीसद बच्चों के अभिभावकों ने फीडबैक फार्म में यह जानकारी दी है कि उन्होंने टीका के दोनों डोज लगवा लिए हैं। इसमें जिले में पहली से बारहवीं के सरकारी व निजी स्कूलों में से तीन लाख 87 हजार 713 बच्चों में से तीन लाख दस हजार 170 बच्चों के अभिभावकों ने टीकाकरण का दूसरा डोज लगवा लिया है। वहीं, सरकारी स्कूलों में छह हजार 804 और निजी स्कूलों में 11 हजार 705 शिक्षक पदस्थ हैं। शिक्षकों का 100 फीसद टीकाकरण हो चुका है।
जिला शिक्षा कार्यालय में यह पूरा फीडबैक फार्म जमा किया जा रहा है। वहीं, 20 फीसद बचे हुए अभिभावकों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी बच्चों के माध्यम से उन्हें टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास करेंगे। साथ ही एक दूसरा फीडबैक फार्म भी जारी किया जा रहा है। भोपाल जिले के संकुल प्राचार्याें को भी जिम्मेदारी दी गई है कि उनके अंतर्गत आने वाले निजी व सरकारी स्कूल अपने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को टीकाकरण के प्रति प्रेरित करें। साथ ही शिक्षक फोन लगाकर भी अभिभावकों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करेंगे।
No comments:
Post a Comment