Sunday, December 12, 2021

इंदौर में पुलिस ने पहली बार ड्रोन से की चेकिंग

  Anonymous       Sunday, December 12, 2021

 इंदौर । इंदौर शहर में पहली बार पुलिस ने नाइट चेकिंग के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया। इसमें पुलिस ने देखा कि गाड़ी में कौन लोग सवार है। चेकिंग में करीब एक दर्जन गाड़ियों को पुलिस ने जब्त भी किया।

कमिश्नर ऑफ पुलिस इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र और ज्वाइंट कमिश्नर मनीष कपूरिया द्वारा शनिवार देर रात चेकिंग के निर्देश दिए गए थे। जिस के पालन में डीसीपी आशुतोष बागरी, एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी, एसीपी राकेश गुप्ता द्वारा विजय नगर इलाके में कार्रवाई की। शनिवार रात चेकिंग में विजय नगर चौराहे पर पुलिस ने 18 गाड़ियों पर कार्रवाई की। इसमें नौ गाड़ियां ओवरस्पीडिंग में जा रही थी और दो गााड़ियों की नंबर प्लेट गलत थी।

इनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। नशे में गाड़ी चलाते मिले कार चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया। डीसीपी आशुतोष बागरी खुद अलग-अलग चेकिंग पॉइंट पर जाकर मॉनिटरिंग करते रहें। शनिवार रात एक दर्जन चौराहों पर पुलिस चेकिंग कर रही थी।

विजय नगर चौराहे पर पुलिस ने जब एक कार को रोकना चाहा तो वह सर्विस रोड तरफ से भागी। पुलिस ने पीछा कर मेघदूत गार्डन के पास कार को रोका। कार में एक युवती सवार थी, वह नशे में भी थी। पुलिस ने उसे समझाइश दी और परिवार को जानकारी देकर बुलाया। कार चलाते हुए मोबाइल पर बात कर रही एक युवती को पुलिस ने रोका तो वह विवाद करने लगी। पुलिस ने उसे समझाइश दी की गाड़ी चलाते हुए मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। बाद में उसने पुलिस से माफी मांगी। पुलिस ने कार को रोका तो उसकी नंबर प्लेट गलत थी। कार सवार युवक खुद को पूर्व पार्षद का बेटा बताने लगा। पुलिस ने उसे कहा कि नंबर प्लेट गलत है तो चालानी कार्रवाई होगी।

logoblog

Thanks for reading इंदौर में पुलिस ने पहली बार ड्रोन से की चेकिंग

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment