Wednesday, December 29, 2021

नए साल पर पीएम मोदी देंगे किसानों को सौगात

  Anonymous       Wednesday, December 29, 2021

 नई दिल्ली : नए साल का पहले दिन देश के किसानों के खुशियां लेकर आएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी करेंगे। पीएमओ के अनुसार पीएम मोदी 10 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के खातों में 20 हजार करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर करेंगे।


अब तक 1.6 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी को हर साल छह हजार रुपए दिए जाते हैं। सरकार तीन किस्तों में पैसे बैंक खाते में जमा करती है। इस योजना में अब तक 1.6 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जा चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी इक्विटी अनुदान जारी करेंगे। वहीं किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के साथ बातचीत और राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे।

अप्रैल में जमा हुई पहली किस्त

मौजूदा वित्त वर्ष में योजना की पहली किस्त अप्रैल में 11.16 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक अकाउंट में जमा हुई। दूसरी किस्त अगस्त 2021 में जमा हुई। जिसका फायदा 11.11 करोड़ किसानों को हुआ। पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम में अब तक कुल 12.31 करोड़ किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

आधार नंबर लिंक होना जरूरी

बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के रिकार्ड की जांच की जा रही है। रजिस्ट्रेशन और गलत जानकारी देने पर अकाउंट में पैसे जमा नहीं होंगे। वहीं लाभार्थियों को आधार नंबर लिंक करवाना भी जरूरी है। नाम और रजिस्ट्रेशन में गलती होने पर किस्त रोकी जा सकती है।

logoblog

Thanks for reading नए साल पर पीएम मोदी देंगे किसानों को सौगात

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment