Wednesday, December 29, 2021

देश में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्‍या 800 पार

  Anonymous       Wednesday, December 29, 2021

 आखिर वही हुआ जिसका डर था। कोरोना का नया वैरियंट ओमिक्रोन देश में अब बहुत तेजी से फैल रहा है। इसके अलावा कोरोना के भी मामलों में लगातार उछाल आता जा रहा है। जहां ओमिक्रोन के संक्रमण का आंकड़ा 800 पार कर गया है, वहीं दिल्‍ली और मुंबई में तो बीते 24 घंटों में कोरोना के मामलों की संख्‍या दोगुनी हो गई है। बुधवार को राजस्‍थान में 23, पश्चिम बंगाल में पांच, ओडिशा और यूपी में एक-एक, तमिलनाडु में 11 और आंध्र प्रदेश में 10 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में ओमिक्रोन के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर आठ सौ के पार पहुंच गया है। कोरोना का यह वैरिएंट अब तक 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंच गया है। दिल्ली में सबसे अधिक 238 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर है जहां ओमिक्रोन के 167 मामले आए हैं।

दिल्‍ली में एक दिन में कोरोना के 923 और मुंबई में 2510 मामले

दिल्‍ली में 24 घंटे में कोरोना के मामले बढ़कर लगभग डबल हो गए हैं। दिल्‍ली में एक दिन में कोरोना के 923 मामले सामने आए हैं। संक्रमण की दर में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली में अब तक कुल 25,107 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। सक्रिय मामले बढ़कर 2,191 हो गए हैं। मुंबई में एक दिन में कोरोना के 2,510 नए मामले सामने आए हैं जबकि एक शख्‍स की मौत हो गई है।

किस राज्‍य में कितने मामले

दिल्ली- 238

महाराष्ट्र- 167

गुजरात- 73

केरल- 65

तेलंगाना- 62

राजस्थान- 68

कर्नाटक-34

तमिलनाडु-45

हरियाणा-12

पश्चिम बंगाल-11

मध्‍य प्रदेश-9

ओडिशा-9

आंध्र प्रदेश-6

उत्तराखंड-4

चंडीगढ़-3

जम्मू-कश्मीर-3

गोवा-1

हिमाचल प्रदेश-1

लद्दाख-1

मणिपुर-1

एक दिन में कोरोना से 302 लोगों की मौत

वहीं केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 9,195 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,48,08,886 हो गया है। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या बढ़कर 77,002 हो गई है। यही नहीं बीते 24 घंटे में संक्रमण से 302 लोगों की मौत हो गई है जिससे महामारी से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 4,80,592 हो गई है। राहत की बात यह है कि देश में लगातार 62 दिन से कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं।

logoblog

Thanks for reading देश में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्‍या 800 पार

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment