भोपाल । मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी हों या दिग्विजय सिंह, पिछले कुछ समय से असली हिंदू-नकली हिंदू को लेकर साजिश के तहत बयानबाजी कर रहे हैं। यह जालीदार टोपीधारी नेता हिंदुओं को बांटने की मुहिम में लगे है। हिंदू हूं ..हिंदुत्ववादी नहीं, जैसी परिभाषा गढ़ कर टोपीधारी नेता हिंदुओं को बांट कर विभाजन का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह बात अलग है कि देश की जनता इनकी वास्तविकता जानती है इसलिए इनके मंसूबे पूरे नहीं हो रहे हैं। इनकी साजिश यह तो बताती ही है कि इन नेताओं की हिंदुओं के प्रति मानसिकता क्या है।
गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि जब आपको चिल्ला-चिल्ला कर बताना पड़े कि आप हिंदू हैं तो फिर आपकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा होना लाजिमी है। सच तो यह है कि इन कांग्रेसी नेताओं की खुद की विश्वनीयता ही नहीं बची है इसलिए वह सामने आकर बात नहीं करते बल्कि उनको खुद ट्वीट कर बताना पड़ता है कि 'मैं भी हिंदू हूं"। अगर वे हिंदू हैं तो उन्हें इस तरह गाना गाने की जरूरत क्या है। कांग्रेस नेताओं के अलावा किसी और हिंदू नेता को दावा करने की जरूरत नहीं पड़ी कि वह हिंदू है।
No comments:
Post a Comment