Thursday, December 9, 2021

विक्की की हुई कैट, कौशल परिवार की बहू बनी कैटरीना

  Anonymous       Thursday, December 9, 2021

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। स्टार कपल ने आज (गुरुवार) सात फेरे लिए। बीते दो दिन से राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेसेंज फोर्ट बरवाड़ा में विक्की और कैटरीना की शादी की तैयारियां चल रही थीं। न्यूलीमैरिड कपल की शादी के बाद उनका परिवार जश्न में डूबा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने करीबी दोस्तों व रिश्तेदारों की उपस्थिति में सात फेरे लिए। उनकी वेडिंग में कबीर खान, अंगद बेदी, नेहा धूपिया, मिनी माथुर, करण जौहर सहित कई कलाकारों ने हिस्सा लिया। विक्की-कैट की शादी की रस्में सिक्स सेसेंज फोर्ट बरवाड़ा में 7 दिसंबर से चल रही थीं।

वहीं बुधवार की रात को विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की संगीत सेरेमनी हुई। यह कार्यक्रम सिक्स सेसेंज फोर्ट बरवाड़ा की पूल साइट हुआ। इस संगीत फंक्शन में 80 से 100 लोग मौजूद थे। विक्की और कैफ ने संगीत सेरेमनी में एक-दूसरे के साथ जमकर डांस किया है। साथ ही दोनों ने खूबसूरत केक भी काटा। एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के अनुसार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपनी संगीत सेरेमनी में 5 टाइअर वेडिंग केक काटा। इतना ही नहीं इस केक की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

logoblog

Thanks for reading विक्की की हुई कैट, कौशल परिवार की बहू बनी कैटरीना

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment