Monday, December 27, 2021

बारिश के चलते सेंचुरियन टेस्‍ट में दूसरे दिन का खेल रद्द

  Anonymous       Monday, December 27, 2021

सेंचुरियन टेस्‍ट में दूसरे दिन का खेल लगातार हो रही बारिश के चलते रद्द कर दिया गया। आज एक भी गेंद नहीं फ्रेंकी जा सकी। बीच-बीच में एक दो बार बारिश रुकी जरूरी लेकिन इससे पहले की मैदान को सुखाने का काम पूरा हो पाता, फिर से बारिश शुरू हो गई। अब मंगलवार को तीसरे दिन केएल राहुल 122 और अजिंक्‍य रहाणे 40 रन के अपने कल के स्‍कोर से आगे खेलना शुरू करेंगे। भारत का स्‍कोर इस वक्‍त तीन विकेट के नुकसान पर 272 रन है। भारत के तीनों बल्‍लेबाजों को लुंगी एनगिडी ने आउट किया है।


जल्‍द मैच शुरू होने की उम्‍मीद कर रहे भारतीय फैन्‍स की उम्‍मीदों को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है। सेंचुरियन ने फिर बारिश शुरू हो गई है। हल्‍की धूप आने से जल्‍द मैच शुरू होने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन करीब एक घंटे बार फिर अंधेरा छा गया और अब हल्‍की बारिश शुरू हो गई है। 3:53 Update:  सेंचुरियन में इस वक्‍त हल्‍की धूप नजर आ रही है। माना जा रहा है कि आगे बारिश नहीं होगी। मैदान को सुखाने का काम जारी है। क्रिकबज की खबर के मुताबिक भारतीय समयानुसार सवा चार बजे अंपायर्स मैदान में पिक का मुआयना करने के लिए आएंगे। फिलहाल पिच मैदान खेलने के लिए सही स्थिति में नजर नहीं आ रहा है। मैदान और पिच की जांच के बाद ही मैच को शुरू करने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। 3:08 Update: बारिश के शुरू होने से अंपायर्स ने जल्‍द लंच की घोषणा कर दी थी। आमतौर पर साढ़े तीन बजे लंच होता है. इससे पहले ईएसपीएन क्रिकइन्‍फो की खबर के मुताबिक सेंचुरियन में बारिश रुकने की जानकारी दी गई। बताया गया कि मैदान को सुखाने का काम जारी है। फिलहाल लंच को भारतीय समयानुसान साढ़े तीन बजे की जगह आधा घंंटा देरी यानी चार बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। अगले 30 मिनट में मैच शुरू हो जाएगा। भारत की टीम से उम्‍मीद हैं कि वो एक बड़ा स्‍कोर बनाकर मेजबान देश को बैकफुट पर धकेल दे. ऐसा होना संभव भी नजर आ रहा है क्‍योंकि पहले दिन (IND vs SA 1st Test Live) का खेल खत्‍म होने तक भारत की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं. मैदान पर उपकप्‍तान केएल राहुल (KL Rahul) 272 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि दूसरे छोर पर पूर्व उपकप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भी 40 रन बना लिए हैं. 

पहले दिन का खेल पूरी तरह से भारत के नाम रहा है. लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) ने भारत के सभी तीन विकेट चटकाए. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 60 रनों का योगदान दिया. उन्‍होंने पहले विकेट के लिए राहुल के साथ मिलकर 117 रनों की साझेदारी बनाई. चेतेश्‍वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अपना खाता तक नहीं खोल पाए. हालांकि नंबर-4 पर खेलने आए विराट कोहली (Virat Kohli) 35 रन बनाकर आउट हुए.

logoblog

Thanks for reading बारिश के चलते सेंचुरियन टेस्‍ट में दूसरे दिन का खेल रद्द

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment