इंदौर । विदेश से इंदौर लौटे नौ लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान की पुष्टि हुई है। निजी मेडिकल कालेज की लैब पहले ही इसकी पुष्टि कर चुकी थी। क्रास चेक करने के उद्देश्य से मरीजों के सैंपल दोबारा जांच के लिए आइएलबीएस दिल्ली भेजे गए थे। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात वहां से मिली रिपोर्ट में आठ लोगों में ओमिक्रान की पुष्टि हुई। रविवार को ही एनसीडीसी दिल्ली से भी जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच रिपोर्ट मिल गई। इसमें तीन मरीजों में ओमिक्रान की पुष्टि हुई है। इन तीन मरीजों में दो मरीज आइएलबीएस की रिपोर्ट में शामिल हैं। राहत की बात यह है कि इन मरीजों में से सात पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि दो का इलाज चल रहा है। जिन दो का इलाज चल रहा है उनमें भी कोरोना के कोई खास लक्षण नहीं हैं। सभी मरीजों को कोरोना के दोनों टीके लग चुके थे। यही वजह रही कि ओमिक्रोन की चपेट में आने के बावजूद इन पर कोई खास असर नहीं पड़ा और इन्होंने आसानी से बीमारी को हरा दिया।
विदेश से लौटे जिन नौ लोगों में ओमिक्रान की पुष्टि हुई है उनमें से दो तंजानिया, तीन दुबई और दो अमेरिका से पिछले दिनों ही लौटे थे। इसके अलावा घाना और ब्रिटेन से लौटे एक-एक व्यक्ति में भी ओमिक्रान की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में दो महिलाएं और सात पुरुष शामिल हैं। इन सभी में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। चूंकि ये विदेश से लौटे थे इस वजह से इनकी कोरोना जांच की गई थी। इन लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल शहर के अरबिंदो मेडिकल कालेज भेजा गया था। वहां से ओमिक्रोन की पुष्टि के बाद सैंपल दिल्ली भेज दिया गया।
छह निजी अस्पताल, दो एमआरटीबी में हुए थे भर्ती
कोरोना की पुष्टि के बाद छह मरीजों को निजी अस्पतालों में तथा दो को एमआरटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक मरीज घर पर ही रहा। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सात मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। डाक्टरों के मुताबिक सभी मरीज बगैर लक्षण के थे। यानी उनमें किसी को कोई तकलीफ नहीं थी।
दोनों टीके लगवाए थे इसलिए घातक नहीं रहा ओमिक्रोन
ओमिक्रान की चपेट में आए नौ मरीजों को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी थी। यही वजह रही कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान के हमले के बावजूद उनकी स्थिति सामान्य रही। आठ में से एक मरीज को तो 5 दिसंबर को ही बूस्टर डोज भी लग चुका है।
मंत्री ने भी की पुष्टि
रविवार सुबह गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने भी इंदौर में मरीजों में ओमिक्रान वैरिएंट की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिन में इंदौर में करीब तीन हजार लोग विदेशों से लौटे हैं। जांच में इनमें से 26 कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए इनके सैंपल दिल्ली भेजे गए थे। वहां से मिली जांच रिपोर्ट में ओमिक्रान पाया गया है।
No comments:
Post a Comment