मंदसौर। शामगढ़ में आलमगढ़ रेलवे फाटक बंद होने के बाद उसी जगह अंडरब्रिज बनाने की मांग को लेकर धरना चल रहा है। शनिवार को धरना दे रहे लोगों ने विरोध करने का अनूठा तरीका अपनाया और मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता की तस्वीर लगाकर माला पहना दी। उसके बाद जय जगदीश हरे की तर्ज पर जय सुधीर गुप्ता आरती उतारी। अंडरब्रिज बनाओ समिति के सदस्यों का कहना हे कि अब प्रतिदिन शाम को सात बजे यहां सांसद की आरती की जाएगी। लोगों में आक्रोश इस बात को लेकर है कि 24 दिन से धरना चल रहा है पर अभी सांसद ने हमारी सुनवाई तक नहीं की है, जबकि यह उनके कार्यक्षेत्र का ही मामला है।
अब समिति द्वारा प्रतिदिन शाम सात बजे सांसद की आरती जाएगी। अंडर ब्रिज बनाओ समिति के पं. विक्रम पुरोहित ने बताया कि धरना आंदोलन को 24 दिन हो गए है पर सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा अभी तक समिति के सदस्यों से न तो कोई बातचीत की है और न ही फाटक खोलने या अंडरब्रिज बनाने को लेकर कोई पहल की है। सांसद की उदासीनता को लेकर शनिवार शाम को धरना स्थल पर सांसद सुधीर गुप्ता का तस्वीर पर माला पहनाकर आरती की गई। पं. पुरोहित ने कहा कि जब तक सांसद जाग नहीं जाते हैं प्रतिदिन सायंकाल महाआरती की जाएगी।पूर्व मंडल अध्यक्ष बोले: यह सभी का धरना सांसद को आना चाहिए पूर्व सांसद प्रतिनिधि व भाजपा मंडल अध्यक्ष रहे सतीश खुराना ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को धरना आंदोलन में आगे आना चाहिए। अंडरब्रिज बनाना नगर हित में हैं यह किसी राजनीतिक दल का विषय नहीं है। समिति द्वारा लगातार धरना दिया जा रहा है उनको सभी राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त है। यह नगर हित का मामला है। महिलाओं, मजदूर, गरीब, निर्धन व्यक्तियों से जुड़ा गंभीर मसला है। भाजपा के कई पदाधिकारियों ने भी धरना स्थल पर अपना समर्थन दिया है। क्षेत्रीय विधायक पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग भी स्वयं धरना स्थल पर पहुंचे थे। लेकिन जैसा कि मालूम पड़ा कि सांसद सुवासरा आकर चले गए। क्या शामगढ़़ नगर के लोगों ने उन्हें अपना मत नहीं दिया हैं। समस्या से जूझ रहे नागरिक उनके संसदीय क्षेत्र के नागरिक नहीं है।
सांसदजी सुवासरा आए थे तो धरना स्थल पर आकर सबसे बात करना चाहिए थी। पता नहीं इतने अच्छे इतने वरिष्ठ सांसद को ऐसा कौन व्यक्ति सलाह दे रहा है कि उन्होंने अपने विवेक का भी इस्तेमाल नहीं किया। धरना स्थल पर आकर बात भी करना उचित नहीं समझा। अंडरब्रिज केवल वार्ड 13, 14, 15 के नागरिकों की मांग नहीं है।अंडरब्रिज बनाना समूचे शामगढ़ की जनता की मांग है। शामगढ़ के कई परिवारों के बच्चे रेलवे लाइन पार कर स्कूल पढ़ने जा रहे हैं उन सभी परिवारों के अंदर सांसदजी के प्रति यह उम्मीद थी कि वे आज आए।
आज नहीं आ पाए किसी कारण तो बहुत जल्दी आकर धरने पर बैठे लोगों से बात करें, पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करें, समस्या का निराकरण करने का प्रयास करें। सांसद चले गए हो सकता है उनकी कुछ मजबूरी रही होगी लेकिन मैरा समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से निवेदन है कि वे सांसद तुरंत धरना स्थल पर आकर या धरना स्थल पर ना आकर इस समस्या का निदान करने का प्रयास करें।
No comments:
Post a Comment