डिंडौरी। आदिवासी बहुल डिंडौरी जिले में महा वैक्सीन अभियान को सफल बनाने के लिए अब कर्मचारी अपने जान की परवाह किए बिना ही नदी नालों को पार कर दुर्गम स्थानों तक पहुंच रहे हैं। तस्वीरों में यह नजर आ रहा कि कोरोना महामारी से लोगों को बचाने की खातिर स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जान जोखिम में डालकर लकड़ी की डोंगी के सहारे नर्मदा नदी को पार कर रहे हैं। मामला डिंडौरी विकासखंड के पतरी उड़ान गांव का है, जोकि नर्मदा और खरमेर नदी से घिरा हुआ है।
एक सैकड़ा है गांव की आबादी : इस गांव तक पहुंचने के लिए लकड़ी की डोंगी में बैठकर नर्मदा नदी को पार करना पड़ता है। गांव में 32 परिवार निवास करते हैं और इस गांव की आबादी लगभग एक सैकड़ा है। स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के समर्पण और त्याग के चलते गांव के 79 लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लगाए जा चुके हैं। लकड़ी की डोंगी में नर्मदा नदी को पार करने के दौरान जरा सी चूक कितना खतरनाक साबित हो सकता है जिसका अंदाजा बड़ी आसानी से लगाया जा सकता है। बावजूद इसके स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूरी शिद्दत के साथ अपनी ड्यूटी निभा रही हैं। हैरत की बात तो यह है लकड़ी के डोंगी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खुद ही चलाकर नर्मदा नदी को पार करती है। वैक्सीनेशन के प्रति स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का जजबा देख अधिकारी भी हैरान हैं और उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं। एएनएम राधा सरैया ने बताया कि अभियान को सफल बनाना हमारा पहला उद्देश्य है।इसी को लेकर हम सभी काम कर रहे है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मायावती जो खुद डोंगी चलाती है वे भी अभियान को लेकर अपना कर्तव्य बताती है।Saturday, December 11, 2021
डिंडौरी में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने डोंगी से नदी पार कर पहुंच रहे कर्मचारी
Anonymous Saturday, December 11, 2021
Thanks for reading डिंडौरी में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने डोंगी से नदी पार कर पहुंच रहे कर्मचारी
Previous
« Prev Post
« Prev Post
Next
Next Post »
Next Post »
Copyright ©
Kolar News. All rights reserved.
No comments:
Post a Comment