Thursday, December 16, 2021

नीरज चोपड़ा की बायोपिक करना चाहते हैं आयुष्मान खुराना

  Anonymous       Thursday, December 16, 2021

 बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अलग फिल्म करने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उनकी मूवी 'चंडीगढ़ करे आशिकी' रिलीज हुई। इस फिल्म में आयुष्मान को वाणी कपूर से प्यार हो जाता है। वाणी ने फिल्म में ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया है। आयुष्मान की हर फिल्म समाज के किसी मुद्दे पर होती है। उसमें कोई संदेश छुपा होता है। हालांकि अब एक्टर बायोपिक में काम करना चाहते हैं। खुराना ने देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की बायोपिक करने की इच्छा जाहिर की है।


आयुष्मान खुराना ने कहा कि मैं हमेशा से असल जिंदगी के लोगों और हीरोज से प्रेरित रहा हूं। अभी मैं नीरज चोपड़ा से प्रभावित हूं। एक्टर से पूछा गया कि बॉलीवुड में काफी बायोपिक बन रही हैं। क्या वो ऐसी किसी मूवीज में काम करना पसंद करेंगे। इसके जवाब में खुराना ने कहा, 'अगर नीरज चोपड़ा पर फिल्म बनती है, तो वह लीड रोल निभाना चाहेंगे।'

उन्होंने कहा कि ओलंपिक में गोल्ड मोडल जीतने के लिए नीरज ने जिस तरह का जज्बा और परफॉर्म किया है। उसे सलाम करने की जरूरत है। अगर कभी उनकी लाइफ पर कोई बायोपिक बनती है। तो उसमें काम नहीं करते हैं, तो मैं लीड रोल निभाना चाहूंगा। आयुष्मान ने आगे कहा, 'इस तरह की उपलब्धियों का सिनेमा पर्दे पर दिखाने की जरूरत है।'

logoblog

Thanks for reading नीरज चोपड़ा की बायोपिक करना चाहते हैं आयुष्मान खुराना

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment