प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देहरादूर का दौरा करेंगे। उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Elections 2022) के मद्देनजर पीएम मोदी का यह दौरान बहुत अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी देहरादून में 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वह परेड मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस तरह भाजपा मिशन 2022 की जबरदस्त शुरुआत करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी जिन 11 प्रोजेक्ट्स की नींव रखी जाएगी, उनमें दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर (ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे जंक्शन से देहरादून तक) शामिल है। साथ ही पीएम मोदी सड़कों को सुरक्षित बनाकर शहर को बच्चों के अनुकूल बनाने के लिए देहरादून में 'चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट' की आधारशिला भी रखेंगे।
लगभग 8,300 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। यह दिल्ली से देहरादून की दूरी को कम कर देगा और यात्रा के समय को छह घंटे से घटाकर लगभग 2.5 घंटे कर देगा। इसमें हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, शामली, यमुनानगर, बागपत, मेरठ और बड़ौत को जोड़ने के लिए 7 प्रमुख इंटरचेंज होंगे। इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 210 किली होगी। इस पर वाहन 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकेंगे। एक्सप्रेसवे को भारतमाला परियोजना के तहत 2020 में हरी झंडी दी गई थी और इसे पूरा करने की समय सीमा 2024 निर्धारित की गई है।
No comments:
Post a Comment