Friday, December 3, 2021

इंदौर के नेहरू स्टेडियम में जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम

  Anonymous       Friday, December 3, 2021

 इंदौर। जननायक टंट्या मामा भील के बलिदान दिवस पर आज मुख्य कार्यक्रम इंदौर के नेहरू स्टेडियम में हो रहा है। यहां कार्यक्रम की शुरुआत टंट्या भील पर आधारित नाटक के साथ हुई। उधर भंवर कुआं चौराहे का नाम बदलकर टंट्या भील के नाम पर रखा गया है। इस मौके पर उनके वंशजों का सम्मान किया गया। अब से यह चौराहा जन नायक टंट्या भील के नाम से जाना जाएगा। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे, इसके पहले वे पातालपानी में टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। देर रात टंट्या मामा गौरव कलश रथ यात्रा इंदौर पहुंची, जिसका राजवाड़ा पर भव्य स्वागत किया गया।


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा, मातृभूमि की स्वतंत्रता और अपनी संस्कृति एवं परंपराओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जनजातीय नायक मामा टंट्या भील जी के बलिदान दिवस पर उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लिखा, जननायक और अमर क्रांतिकारी भगवान टंट्या भील को उनके बलिदान दिवस पर कोटिश: नमन।मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए उनका सर्वोच्च बलिदान, संघर्ष और राष्ट्रप्रेम की अनूठी मिसाल है।



logoblog

Thanks for reading इंदौर के नेहरू स्टेडियम में जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment