साल भर के बाद भी दुनिया से कोरोना का साया हटा नहीं है, और लगता नहीं कि वैज्ञानिकों के पास इसे रोकने का कोई उपाय है। वजह ये है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। हैरानी की बात ये है कि मालदीव के विदेश मंत्री शाहिद कोविड-रोधी वैक्सीन के दोनों टीके लगवा चुके हैं और इसके अलावा बूस्टर डोज भी ले चुके हैं। इसके बावजूद उन्हें कोरोना वायरस ने संक्रमित कर दिया है। वैसे उन्होंने बताया कि संक्रमण के लक्षण हल्के हैं और वह फिलहाल घर में क्वारंटीन हैं। UNGA के 76वें सत्र के अध्यक्ष शाहिद अबदुल्ला ने ट्विटर पर ये जानकारी देते हुए कहा, ‘मुझे कोविड-19 होने का पता चला है। मैं घर में पृथक-वास में हूं और (संक्रमण के) लक्षण हल्के हैं। मैंने टीके की दोनों खुराक के साथ बूस्टर खुराक भी लगवा ली है। कोविड से जूझ रहे लाखों और टीका नहीं लगवा सके अरबों लोगों के साथ मेरी दुआएं हैं।’
दुनिया भर में बढ़े मामले
आपको बता दें कि कोरोना के कुल वैश्विक मामले बढ़कर 27.71 करोड़ हो गए हैं और मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 53.7 लाख हो गई है। गुरुवार को जारी यूनिवर्सिटी ऑफ सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में कोरोना संक्रमण के वैश्विक मामले 27 करोड़ 71 लाख 51 हजार 167 हैं और मरने वालों की संख्या 53 लाख 76 हजार 725 पहुंच गई है। CSSE के मुताबिक 5,15,45,991 मामलों और 8,12,069 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया के सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है। इसके बाद दूसरा स्थान भारत का (3,47,58,481 संक्रमण और 4,78,325 मौतें) और तीसरा स्थान ब्राजील (2,22,22,928 संक्रमण और 6,18,091 मौतें) का है।
No comments:
Post a Comment