Sunday, November 24, 2019

कोलार में धूल से घुटन से हालत, बच्चों से लेकर बूढ़े तक परेशान

  Kolar News       Sunday, November 24, 2019

कोलार में धूल से घुटन से हालत, बच्चों से लेकर बूढ़े तक परेशान


पूर्व मुख्यमन्त्रियों के सपनों का उपनगर कहे तो असुविधा नगर अब सांस की बीमारी के मरीजों का इलाका बनने की राह पर है।


कोलार रोड पर हो रहे अव्यवस्थित तरीको से हो रहे निजी व शासकीय निर्माण कार्य के कारण पूरे क्षेत्र में धूल धुँआ बढ़ता जा रहा है।


इस माहौल में रह रहे लोगों को सांस संबंधी बीमारियां हो रही है।
हाल ही आई प्रदूषण संबंधी रिपोटों में भी कोलार क्षेत्र सर्वाधिक प्रदूषित बताया गया था, फिर निर्माण कार्य पर निगरानी रखने वाली एजेंसियों की लापरवाही के कारण आने वाले समय मे कई गंभीर समस्या क्षेत्र को घेर सकती है।

क्षेत्र में कई स्थानों पर वैध अवैध रेत गिट्टी के ढेर लगे हुए है उनको ढका नही गया है।

निर्माण के कारण सड़क खुदी हुई है। निर्माण कंपनी के वर्क आर्डर में रेस्टोरेशन की अनिवार्य शर्त होती है। जिसका पालन नही हो रहा है।

logoblog

Thanks for reading कोलार में धूल से घुटन से हालत, बच्चों से लेकर बूढ़े तक परेशान

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment